Unique Couple Video: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के एक कपल की अनोखी लव स्टोरी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. लड़की खुद से 12 साल छोटे लड़के को अपना दिल दे बैठी और उससे भी खास बात यह है कि इस लड़की ने न सिर्फ उससे प्यार किया बल्कि निकाह भी किया. कपल ने एक यबट्यूब चैनल पर अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की.

लड़के का नाम आदिल है वहीं लड़की का नाम फातिमा है. फातिमा और आदिल एक ही मोहल्ले में रहते थे. आदिल ने फातिमा को जब प्रपोज किया तो वह दंग रही गईं. आदिल ने कहा कि एक दिन फातिमा ने उससे घर का कुछ समान मंगवाया था तभी वह फातिमा को पहली नजर में ही अपना दिल दे बैठा. इसके बाद वह रोज फातिमा के घर गुलाब का फूल फेंकने लगा. एक दिन आदिल ने अपने प्यार का इजहार फातिमा से कर दिया. फातिमा ने कबूल कर लिया. इसके बाद दोनों ने निकाह कर ली.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)