Shri Ram Bhajan Shared By PM Modi: 'श्री रामजी पधारे', उस्मान मीर के इस गाने को सुन भक्तिमय हुए पीएम मोदी, भजन का वीडियो किया शेयर
देश और दुनिया भर के लोग उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. अब कुछ ही दिन बचे है जब राम लाला अपने घर वापस विराजेंगे. भक्तों में इस पावन दिन को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है.
Shri Ram Bhajan Shared By PM Modi- Shree Ramji Padhare: देश और दुनिया भर के लोग उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. अब कुछ ही दिन बचे है जब रामलला अपने घर वापस विराजेंगे. भक्तों में इस पावन दिन को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है. भजनों का दौर शुरू हो गया. हर तरफ जय श्री राम के गाने सुनाई दे रहे है. वहीं दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी लगातार भगवन राम से जुड़े भजन को सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: PM Modi Shares Ram Bhajan: गायक हरिहरन का 'सबने तुम्हें पुकारा श्री राम जी', गाने को सुन भक्तिमय हुए पीएम मोदी, लोगों से की भजन सुनने की अपील
इस बीच पीएम मोदी न भगवन राम का एक और मधुर गीत साझा किया है. जिसे भारतीय पार्श्व गायक उस्मान मीर ने गाया है. उस्मान मीर अक्सर अपने सुपरहिट गुजराती गानों के लिए जानें जाते है. इसके अलावा हिंदी गाने भी यह गाते है. पीएम मोदी ने उस्मान मीर (Usman Mir) का राम भजन साझा करते हुए लिखा,'अयोध्या नगरी में श्री रामजी के पधारने को लेकर हर ओर उमंग और उल्लास है। उस्मान मीर जी का यह मधुर राम भजन सुनकर आपको इसी की दिव्य अनुभूति होगी". नीचे वीडियो पर क्लिक करके गाने को सुन सकतें हैं.
देखें ट्वीट:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)