Uttarakhand Formation Day 2021: उत्तराखंड स्थापना दिवस की प्रधानमंत्री मोदी ने दी राज्य के लोगों को शुभकामनाएं

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर देवभूमि के अपने सभी भाइयों और बहनों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. पिछले पांच सालों में प्रदेश ने जो प्रगति की है, उससे मुझे विश्वास है कि यह पूरा दशक उत्तराखंड का ही होने वाला है.

Uttarakhand Formation Day 2021: देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि राज्य अपना स्थापना दिवस (Uttarakhand Formation Day) मना रहा है. आज ही के दिन यानी 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड की स्थापना भारत के सत्ताइसवें राज्य के तौर पर हुई थी. हालांकि राज्य के गठन के बाद इसे उत्तरांचल के नाम से जाना जाता था, लेकिन साल 2007 में इसका नाम बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया. उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर देवभूमि के अपने सभी भाइयों और बहनों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. पिछले पांच सालों में प्रदेश ने जो प्रगति की है, उससे मुझे विश्वास है कि यह पूरा दशक उत्तराखंड का ही होने वाला है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\