World Bank Praised Modi Govt: वर्ल्ड बैंक ने की मोदी सरकार की तारीफ, कहा- कई दशकों में होने वाले काम को भारत ने सिर्फ 6 साल में किया
वर्ल्ड बैंक के G20 ग्लोबल पार्टनरशिप दस्तावेज में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा वित्तीय समावेशन के लिए किए गए काम की तरीफ की गई है. भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) को वैश्विक मंच पर मान्यता मिल रही है.
भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) को वैश्विक मंच पर मान्यता मिल रही है. वर्ल्ड बैंक के G20 ग्लोबल पार्टनरशिप दस्तावेज में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा वित्तीय समावेशन के लिए किए गए काम की तरीफ की गई है. इसमें कहा गया है कि एक दशक में भारत में बड़ा बदलाव आया है. डीपीआई क्रांति समावेशी वित्त से कहीं आगे तक बढ़ गई है. इसने मूल रूप से देश के डिजिटल परिदृश्य को नया आकार दिया है.
विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भारत के डीपीआई दृष्टिकोण ने वह हासिल कर लिया है जिसे कई लोग असंभव मानते थे. भारत में वित्तीय समावेशन दर 2008 में मात्र 25 प्रतिशत थी. यह छह साल में बढ़कर 80 प्रतिशत तक पहुंच गई. जिस काम को करने में दूसरे देशों को आधी शताब्दी लग गए, भारत ने उस मुकाम को सिर्फ छह साल में पा लिया. इसके लॉन्च के बाद से PMJDY खातों की संख्या तीन गुना हो गई है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)