VIDEO: 'पहले हाथपाई, फिर दे दनादन', SBI ने लोन रिकवरी को नोटिस भेजा, तो गुस्साए युवक ने बैंक में घुसकर मैनेजर को पीटा
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बैंक मैनेजर और असिस्टेंट बैंक मैनेजर के साथ मारपीट की गई है. आरोप है कि लोन सेटेलमेंट कराने आए तीन लोगों ने केबिन में घुसकर बैंक कर्मियों को धमकी दी और उनके साथ हाथापाई की.
Chhattisgarh Shocker: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बैंक मैनेजर और असिस्टेंट बैंक मैनेजर के साथ मारपीट की गई है. आरोप है कि लोन सेटेलमेंट कराने आए तीन लोगों ने केबिन में घुसकर बैंक कर्मियों को धमकी दी और उनके साथ हाथापाई की. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि यह घटना बिलासपुर के सदर बाजार शाखा की है. यहां से एक युवक ने ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन लिया था. पिछले कुछ महीने से किश्त जमा नहीं होने से उसे बैंक की तरफ से नोटिस भेजा गया था. इससे गुस्साए युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर बैंक कर्मियों पर हमला बोल दिया.
बैंक में घुसकर मैनेजर को पीटा
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)