WB Panchayat Election: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव पहले जारी हिंसा को लेकर राज्यपाल CV आनंद बोस ने प्रदेश के चुनाव आयुक्त को तलब किया, 2 बजे होगी मुलाक़ात

पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने जा रहे है. लेकिन चुनाव से पहले प्रदेश के कुछ जिलों में हिंसा भड़की है. प्रदेश में भड़की हिंसा के बीच क्या चुनाव हो सकता है. प्रदेश के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने प्रदेश के चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा को 2 बजे मिलने के लिए राजभवन बुलाया है.

B Panchayat Election: पश्चिम बंगाल  में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने जा रहे है. लेकिन चुनाव से पहले प्रदेश के कुछ जिलों में हिंसा भड़की है. प्रदेश में भड़की हिंसा के बीच क्या चुनाव हो सकता है. प्रदेश के राज्यपाल सीवी आनंद बोस (CV Ananda Bose) ने प्रदेश के चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा (Rajiva Sinha) को 2 बजे मिलने के लिए राजभवन बुलाया है. प्रदेश में  पंचायत चुनाव के लिए  9  जून से नामांकन शुरू है. नामांकन के बाद  17 जून यानी आज नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं, 20 जून तक प्रत्याशी अपने नाम को वापस ले सकते हैं.

चुनाव से पहले बंगाल में जारी हिंसा को लेकर बीजेपी ने कड़े शब्दों में सीएम ममता बनर्जी का विरोध जताया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार को अपने संवैधानिक कर्तव्यों और राज्य निर्वाचन आयोग को अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करने की भी नसीहत दी. उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव नामांकन में गड़बड़ी और चुनावी हिंसा के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार और पुलिस प्रशासन का बर्ताव देश की लोकतांत्रिक और चुनावी इतिहास का एक काला अध्याय है

Tweet:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\