Kanjhawala Death Case: हादसे के बाद दोस्त को छोड़कर घर लौट आई थी निधि, नया CCTV फुटेज आया सामने
सुल्तानपुरी केस में घटना की चश्मदीद निधि के अपने घर पहुंचने के बाद का CCTV फुटेज
नई दिल्ली: कंझावला केस में मृतका की दोस्त का एक CCTV फुटेज सामने आया है. यह वीडियो उस समय का है जब वह हादसे के बाद अपने घर लौटी थी. वीडियो में निधि एक सुनसान गली में दिख रही है. CCTV में 1 जनवरी रात के 1:36 का समय दिख रहा है. यानी हादसा इससे पहले हुआ था.
बता दें कि अंजली को 12 किलोमीटर तक कार सवार पांच लोगों ने घसीटा जिसके बाद उसकी मौत हो गई. वहीं घटनास्थल पर मौजूद उसकी दोस्त (निधि) वहां से उठी और अपने घर चली गई. घटना की जांच के दौरान पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो निधि मृतका अंजलि के साथ दिखाई दी. निधि ने मीडिया को बताया कि हादसे के समय अंजली बहुत तेज चिल्ला रही थी, लेकिन उन लोगों ने कार नहीं रोकी और उसे खींचते रहे. मैं घटना से बुरी तरह डर गई थी, जिस कारण में घर चली गई.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)