नई दिल्ली: मानसून सत्र में शामिल होने के लिए संसद पहुंचे पूर्व सांसद व वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. नेशनल हेराल्ड दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय के छापेमारी पर मीडिया की तरफ से पूछे गए सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि ''मैं मोदी से बिल्कुल भी नहीं डरता. वे और मोर्चाबंदी कर सकते हैं लेकिन सत्य की मोर्चाबंदी नही की जा सकती है.

कुछ समय पहले राहुल गांधी ने यह भी कहा कि वह हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं. वह सोचते हैं कि हम पर थोड़ा सा दबाव डालकर हमें चुप करा लेंगे लेकिन हम चुप नहीं होने वाले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जो कर रहे हैं वह लोकतंत्र के ख़िलाफ़ है हम उसके ख़िलाफ़ खड़े रहेंगे.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)