गोरखपुर में दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी (DDU) में फीस वृद्धि और छात्रों के निलंबन के खिलाफ चल रहा प्रदर्शन शुक्रवार शाम को उग्र हो गया. ABVP कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में तोड़फोड़ कर कुलपति से अभद्रता की. यहां तक की कुलसचिव और पुलिस के साथ भी हाथापाई हुई. ABVP कार्यकर्ताओं ने वाइस चांसलर और रजिस्ट्रार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इतना ही नहीं, बीच-बचाव करने आए पुलिसवालों से भी मारपीट की.

पुलिसवालों ने लाठीचार्ज कर ABVP कार्यकर्ताओं को खदेड़ा. बवाल में वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार, ABVP कार्यकर्ता और कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. यूनिवर्सिटी में 3 से 4 थानों की फोर्स तैनात की गई है. वहीं, कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. घटना को लेकर अफरा-तफरी का माहौल है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)