Bihar: 50 रुपये चुराने के आरोप में हरियाणा के बाउंसरों ने टोलकर्मी की पीट-पीटकर की हत्या, सामने आया Video
बिहार के आरा से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 50 रुपए की चोरी के आरोप में एक टोलकर्मी की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. कर्मचारी की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बिहार के आरा से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 50 रुपए की चोरी के आरोप में एक टोलकर्मी की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. कर्मचारी की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. न्यूज 18 बिहार की रिपोर्ट के अनुसार टोल प्लाजा के ही हरियाणवी बाउंसरों पर कर्मचारी को पीट-पीटकर मार डालने का आरोप है. मृतक बलवंत सिंह उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का रहने वाला है. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग टोलकर्मी को बुरी तरह पीट रहे हैं. इस दौरान पीड़ित टोल कर्मी अपनी जान बख्शने के लिए उनके पैर पकड़ते भी दिख रहा है. फिर भी टोल प्लाजा के बाउंसर लगातार पिटाई किए जा रहे हैं.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)