Uttarakhand: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिवंगत जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा का किया अनावरण, कहीं यह बड़ी बात
देहरादून में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ दिवंगत जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे लिए मूर्तियां प्रेरणा का केंद्र होती हैं. वह मूर्ति यदि बिपिन रावत की हो, तो यहां के छात्रों के लिए तथा आसपास के निवासियों के लिए इससे अधिक प्रेरणादायी भला और क्या हो सकता है.
देहरादून में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ दिवंगत जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे लिए मूर्तियां प्रेरणा का केंद्र होती हैं. वह मूर्ति यदि बिपिन रावत की हो, तो यहां के छात्रों के लिए तथा आसपास के निवासियों के लिए इससे अधिक प्रेरणादायी भला और क्या हो सकता है. बिपिन रावत जी आज भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन इस मूर्ति के माध्यम से हम उनकी छवि को देख पा रहे हैं, हम उन्हें अपने बीच महसूस कर पा रहे हैं...हम इस मूर्ति के उद्देश्यों को देखें तो हम पाएंगे कि जनरल रावत के मूल्य को समाज में और अधिक मुखरता के साथ सामने लाने की जरूरत है. उनके अंदर शौर्य, साहस और शालीनता थी..
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)