Haldwani Violence: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में हुए हल्द्वानी दंगों में हुई हिंसा और आगजनी से हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई दंगाइयों से कराने का आश्वासन दिया है. बता दें कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान हुए विरोध-प्रदर्शन हिंसक हो गए थे, जिसके चलते कई दुकानों, वाहनों और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा था.

मुख्यमंत्री धामी ने एक उच्च-स्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दंगाइयों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा और आगजनी से हुए आर्थिक नुकसान का आकलन किया जाए और इसकी भरपाई दंगाइयों से ही कराई जाए. उन्होंने इस प्रक्रिया को उत्तर प्रदेश मॉडल के आधार पर लागू करने की बात कही, जिसके तहत दंगाइयों के पोस्टर चौराहों पर लगाए जाते हैं और उनसे हुए नुकसान की वसूली की जाती है.

सीएम धामी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड देवभूमि है. यहां पर ऐसे हालात कभी नहीं हुए. आरोपियों ने देवभूमि की फिजा और माहौल को खराब करने का प्रयास किया है. मैंने आज सवेरे कुछ पत्रकार साथियों से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि उनको जिंदा आग में झोंकने का भी प्रयास किया गया. एसडीएम रेखा कोहली से भी मैंने बात की. उन्होंने मुझे बताया कि किस तरह से उनके साथ वहां पर मारपीट हुई है, किस तरह से आगजनी हुई है, किस तरह से हत्या का प्रयास हुआ है.

उत्तराखंड सीएम ने कहा कि कानून अपना काम करेगा. इसमें जिन लोगों ने भी सरकार संपत्ति जलाई है या लोगों की संपत्तियां जलाई हैं, वाहन जलाए हैं उसके सारे विडियो फुटेज, फुट प्रिंट सभी उपलब्ध हैं. उसको चेक किया जाएगा, उस विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ-साथ यह भी है जांच का विषय है कि इतना सारे हथियार यहां पर कहां से आए. कानून अपना काम करेगा.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)