देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में लगातार बढ़ते कोरोना (Coronavirus) के संक्रमण को देखते हुए नाईट कर्फ्यू (Night Curfew) लगा दिया गया हैं. इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने नवरात्र (Navratri), विवाह समारोहों तथा रमजान पाक (Ramdaan) को देखते हुए, नाईट कर्फ्यू का समय कम कर दिया हैं. अब नाईट कर्फ्यू रात 10 बजे की बजाय रात 10:30 बजे से लागू होगा. उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,233 नए केस, तीन की मौत
बता दें कि ये नाईट कर्फ्यू उन्हीं स्थानो के लिये है जहां पहले से कर्फ्यू लागू है. मुख्यमंत्री ने जनता से अनुरोध किया है कि कोरोना के नियमों का पालन करें. साथ ही मुख्यमंत्री ने समस्त जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देशित किया है कि कोविड से सम्बंधित नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं.
In the view of upcoming festivals, Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat (in file pic) has shortened the night curfew, to be imposed from 10:30 pm to 5 am now. This is applicable for the areas where night curfew is already imposed: Chief Minister's Office (CMO)#COVID19 pic.twitter.com/NltuAKEg8m
— ANI (@ANI) April 13, 2021
कोरोना को लेकर बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. सिनेमाघर-रेस्टोरेंट में क्षमता के सापेक्ष पचास फीसद ग्राहकों की अनुमति होगी जबकि आवश्यक सेवाओं को नाइट कर्फ्य में छूट रहेगी. निर्देशों का उल्लंघन करने पर पुलिस महामारी ऐक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करेगी.
नगर निगम क्षेत्रांतर्गत समस्त दुकानें, होटल, बार, रेस्टोरेंट आदि गतिविधियां रात बजे के बाद संचालित नहीं होंगी. सिर्फ अस्पताल, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप समेत अतिआवश्यक सेवाएं खुले रहेंगे. औद्योगिक गतिविधियां और फैक्ट्री में नाइट शिफ्ट संचालित रहेंगी. दूध,फल, सब्जियों के वाहनों पर रोकटोक नहीं होगी.
बता दें कि सोमवार को 1334 और लोग संक्रमित मिले हैं, जबकि सात मरीजों की मौत हुई है. अब सक्रिय मरीजों की संख्या 7846 हो गई है. जबकि 605 और मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)