तीर्थयात्रियों ने मानी PM मोदी की बात, केदारनाथ में श्रद्धालुओं ने चलाया बड़ा सफाई अभियान, देखें तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई अपील के बाद उत्तराखंड के केदारनाथ में लोगों ने सफाई अभियान चलाया. रुद्रप्रयाग के ज़िलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया, "काफी संख्या में श्रद्धालु आए हैं, जिसके कारण बहुत कूडा फैला है. कई संस्थाओं और श्रद्धालुओं ने सफाई अभियान कर कूड़े को साफ किया."
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई अपील के बाद उत्तराखंड के केदारनाथ में लोगों ने सफाई अभियान चलाया. रुद्रप्रयाग के ज़िलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया, "काफी संख्या में श्रद्धालु आए हैं, जिसके कारण बहुत कूडा फैला है. कई संस्थाओं और श्रद्धालुओं ने सफाई अभियान कर कूड़े को साफ किया."
चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों से स्वच्छता सुनिश्चित करने का आह्वान करने के अगले ही दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के साथ सफाई में हिस्सा लेने के लिए तीर्थयात्रियों की भावना की प्रशंसा की.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक ट्वीट में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 89वें मन की बात कार्यक्रम में चार धाम आने वाले यात्रियों को स्वच्छता का संदेश दिया था, जिससे प्रोत्साहित होकर सभी श्रद्धालु आज सरकार के साथ मिलकर स्वच्छ भारत अभियान में अपना सहयोग दे रहे हैं. धामी ने तीर्थयात्रियों द्वारा की जा रही सफाई का वीडियो भी साझा किया. श्रद्धालुओं की यह भावना तीर्थस्थलों की स्वच्छता के लिए हर किसी को प्रेरित करने वाली है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)