लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) और यूपी के बलिया के रसड़ा से एक मात्र विधायक उमाशंकर सिंह ने गुरुवार को सीएम योगी से मुलाकात की. बसपा के दोनों नेताओं ने बीएसपी सरकार में बनाए गए स्मारकों के रखरखाव को लेकर चर्चा की. सीएम योगी से मुलाकात के बाद सतीश चंद्र मिश्रा ने अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर भी जानकारी दी.
दरअसल इस पत्र में बीएसपी की तरफ से मांग की गई है कि बसपा शासनकाल में प्रदेश की राजधानी समेत अन्य जिलों में बनाए गए स्मारकों की देखरेख और पार्कों में बदहाल स्थिति पर ध्यान दिया जाए. क्योंकि साल 2007 से 2012 के बीच कराए गए इन निर्माणों पर पिछले 10 सालों से अधिक ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस संबंध में बसपा की ओर से एक सर्वे कराया गया जिसमें पता चला कि स्मारकों की देखरेख में हीलाहवाली चल रही है.
सतीश चंद्र मिश्रा का ट्वीट:
इसी सम्बंध में बहन @Mayawati जी के निर्देशन में उनके द्वारा लिखित पत्रक को आज यूपी के CM श्री @myogiadityanath जी से मिलकर उन्हें सौंपा और मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया।
हम आशा करते हैं कि प्रदेश सरकार गम्भीरता पूर्वक शीघ्र ही इस पर कार्य करेगी। pic.twitter.com/RwVDLhKG1G
— Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) April 28, 2022
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)