UP: सड़क हादसे में CM योगी के काफिले की गाड़ी पलटी, 5 पुलिसकर्मियों समेत 9 लोग घायल
सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले में सबसे आगे चलने वाली Anti Demo गाड़ी पलट गई. हादसे में 5 पुलिसकर्मियों समेत 9 लोग घायल हो गए हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले में सबसे आगे चलने वाली Anti Demo गाड़ी पलट गई. हादसे में 5 पुलिसकर्मियों समेत 9 लोग घायल हो गए हैं. सड़क पर मृत पड़े जानवर से टकराने के बाद ये हादसा हुआ. सड़क किनारे खड़े 4 लोग भी गाड़ी की चपेट में आकर घायल हो गए.
इस हादसे पर अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने कहा- अनाथ पशुओं की समस्या को गंभीरता से नहीं लेने की वजह से आज स्वयं मुख्यमंत्री जी का क़ाफ़िला हादसे का शिकार हुआ है और कई लोग घायल हुए हैं। दुखद भी, चिंतनीय भी.
पशुओं की समस्या उप्र का एक ख़तरनाक सत्य है. ये लोगों के जीवन का प्रश्न है. आशा है अब तो आँखें खुल गई होंगी और चुनाव में किया गया वो भाजपाई वादा याद आ गया होगा, जिसमें आवारा जानवरों से छुटकारा दिलवाने का वचन दिया गया था. जब लोगों के अपने जीवन पर बन आती है तब पता चलता है कि आम जनता की समस्या के लिए झूठ बोलना कभी ख़ुद की ज़िंदगी के लिए महँगा पड़ सकता है.
भाजपा इस हादसे से ये सबक ले कि जहाँ ज़िंदगी का सवाल हो वहाँ जुमलेबाज़ी नहीं करनी चाहिए।
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)