VIDEO: यूपी में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी गर्मी बढ़ी, आजमगढ़ में BJP सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ इफ्तार पार्टी में हुए शामिल, लोगों ने की तारीफ

लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी गर्मी बढ़ गई है. नेता जनता के बीच पहुंचना शुरू कर दिए हैं. ताकि इस चुनाव में वे जीत हासिल कर सकें. इसी कड़ी में आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल निराहुआ उनके लोकसभा क्षेत्र में आयोजित के इफ्तार पार्टी में शामिल हुए.

लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी गर्मी बढ़ गई है. नेता जनता के बीच पहुंचना शुरू कर दिए हैं. ताकि इस चुनाव में वे जीत हासिल कर सकें. इसी कड़ी में आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल निराहुआ उनके लोकसभा क्षेत्र में आयोजित के इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. इफ्तार पार्टी आयोजित करने वाले डॉ. शमीम ने इस दौरान निरहुआ की तारीफ की. उन्होंन कहा कि इन्हें वोट ही नहीं बल्कि जीत के लिए हम दिनेश लाल यादव निरहुआ को बधाई भी देंगे. वहीं निरहुआ ने कहा कि वे लोग चुनाव लड़ने के लिए आते हैं. यदि चुनाव जीत गए तो भी यदि हार भी गए तो भी यहां  उनका फिर यहां आना जाना नहीं होता है. हम तो ऐसे हैं कि हारे या जीते. इस क्षेत्र में काम करते रहते हैं.

बताना चाहेंगे कि आजमगढ़ से अखिलेश यादव के चहेरे भाई धर्मेन्द यादव चुनाव मैदान में हैं. जिनके सामने इस क्षेत्र से मौजूदा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ है.  दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ सीट पर अखिलेश यादव द्वारा सीट खाली करने के बाद  लोकसभा चुनाव में धर्मेन्द यादव को उप चुनाव में हरा कर जीत हासिल की.

Video:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\