UP Assembly Paid Tribute to Atiq Ahmad-Ashraf: यूपी विधानसभा में अतीक अहमद और अशरफ को दी गई श्रद्धांजलि, प्रयागराज में मारी गई थी गोली
यूपी विधानसभा में सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन के पूर्व विधायक अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ को सदन में श्रद्धांजलि दी गई, इस दौरान सदन में मौजूद नेताओं ने दो मिनट का मौन रखा गया.
UP Assembly Paid Tribute Atiq Ahmad-Ashraf: यूपी विधानसभा में सोमवार को विधानसभा मानसूत्र सत्र का आगाज हुआ है. सत्र शुरू होते ही दिवंगत पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी जाती है. ऐसे में पूर्व विधायक अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ को को भी सदन में श्रद्धांजलि दी गई. हालांकि सदन के कुछ नेताओं ने सदन में हंगाम करते हुए इसका विरोध किया. लेकिन लोगों के विरोध के बाद भी दोनों भाइयों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान सदन में मौजूद नेताओं ने दो मिनट का मौन रखा गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव भी सदन में मौजूद रहे.
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन में श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि , ‘अतीक अहमद का 15 अप्रैल 2023 को निधन हो गया. वह लगभग 61 वर्ष के थे. अतीक अहमद का जन्म 10 अगस्त 1962 को प्रयागराज में हुआ था. उन्होंने हाई स्कूल तक शिक्षा ग्रहण की थी. अतीक अहमद वर्ष 1989, 1991 और 1993 में निर्दलीय तथा 1996 में सपा और 2002 में अपना दल से इलाहाबाद पश्चिम से विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए.
Video:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)