North East Express Derailed: बिहार के बक्सर में ट्रेन हादसे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का ट्वीट, सभी यात्रियों के लिए सुरक्षित होने की कामना की

बिहार के बक्सर में ट्रेन हादसा हुआ है. आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही ट्रेन नंबर 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के पास उसके करीब तीन डब्बे पटरी से उतर गए हैं. हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबेने ट्वीट कर सभी यात्रियों के लिए सुरक्षित होने की कामना की है.

Bihar Train Accidnet: बिहार के बक्सर में ट्रेन हादसा हुआ है. आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही ट्रेन नंबर 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के पास उसके करीब तीन डब्बे पटरी से उतर गए हैं. हादसे के बाद रेलवे की तरफ से राहत बचाव कार्य जारी है. हालांकि अब तक कि जो खबर है. उसके अनुसार किसी बड़े हातात की नहीं है. वहीं हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबेने ट्वीट कर सभी यात्रियों के लिए सुरक्षित होने की कामना की है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने लिखा कि बक्सर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट ट्रेन के डिरेल होने की सूचना प्राप्त हुई है. इस संबंध में रेलवे के आला अधिकारियों से बातचीत कर हालात का जायजा लिया. बाबा केदारनाथ से कामना करता हूं कि सभी यात्री सुरक्षित हों. राहत कार्य शुरू हो चुका है.

जानकारी के अनुसार हादसा रात में करीब 9:35 मिनट पर हुआ. फिलहाल हादसे के बाद घटना स्थल पर राहत बचाव जारी है. ट्रेन की बोगियों से लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. ताकि लोगों का इलाज हो सके.

Tweet:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\