खतरनाक सांप ने किया बत्तख पर हमला, उसके शरीर पर मजबूती से गया लिपट, Viral Video में देखें कैसे शख्स ने बचाई जान
शख्स से सांप से बचाई बत्तख की जान (Photo Credits: X)

Viral Video: जंगल की दुनिया में अक्सर खुद को जिंदा रखने के लिए ताकतवर शिकारी जानवर दूसरे जानवरों को अपना शिकार बनाते हैं. यही वजह है कि आए दिन शिकार से जुड़े विचलित करने वाले वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते रहते हैं. शिकारी जानवरों के अलावा जहरीले और खतरनाक सांपों (Snakes) की कई प्रजातियों को भी शिकार करते हुए देखा जा सकता है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक खतरनाक सांप (Snake) न सिर्फ बत्तख (Duck) पर हमला करता है, बल्कि वो उसके शरीर से लिपटकर उसे मजबूती से जकड़ भी लेता है, ऐसे में जब एक शख्स की नजर पड़ती है तो वो सांप के चंगुल से छुड़ाकर बत्तख की जान बचाता है.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- अगर आप इस स्थिति में होते, तो क्या आप हस्तक्षेप करते और बत्तख को बचा रहे होते या फिर जीवन के चक्र को जारी रहने देते. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 7.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: तेंदुए से बचने के लिए बत्तख ने किया मरने का नाटक, अपने अभिनय से बना दिया शिकारी को बेवकूफ

खतरनाक सांप से शख्स ने बचाई बत्तख की जान

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक वाहन के नीचे बत्तख बेबसी की हालत में पड़ी हुई है. जब उस पर एक शख्स की नजर पड़ती है तो वो उस बत्तख को बाहर निकालता है और तब दिखाई देता है कि एक खतरनाक सांप ने उसके शरीर को मजबूती से जकड़ रखा है. शख्स किसी तरह से सांप को पकड़कर बत्तख को उसके चंगुल से आजाद करता है और जैसे ही बत्तख आजाद होती है, फौरन वहां से भाग निकलती है.