Delhi Kidney Transplant Racket: किडनी को 5 लाख में खरीदकर 25 लाख में बेचते थे; ऑर्गन ट्रांसप्लांट केस में दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा- VIDEO

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने एक अंतरराष्ट्रीय किडनी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. जहां अंतरराष्ट्रीय किडनी रैकेट का आरोपी रुका था, उस होटल का वीडियो भी अब सामने आ गया है. डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि हमारी अपराध शाखा ने किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

Delhi Kidney Transplant Racket: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने एक अंतरराष्ट्रीय किडनी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. जहां अंतरराष्ट्रीय किडनी रैकेट का आरोपी रुका था, उस होटल का वीडियो भी अब सामने आ गया है. डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि हमारी अपराध शाखा ने किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से अधिकांश बांग्लादेशी नागरिक हैं. मास्टरमाइंड रसेल और उसका साथी बांग्लादेश में मरीजों को ढूंढते थे और उन्हें परीक्षण के लिए भारत लाते थे. अगर मरीजों की किडनी मैच हो जाती थी, तो वे प्रत्यारोपण करने के लिए जाली दस्तावेज तैयार करते थे. इस अपराध में दिल्ली की एक महिला डॉक्टर भी शामिल थी, जिसकी पहचान विजया कुमारी के रूप में हुई है. वह दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में काम करती है. यह गिरोह प्रत्येक ट्रांसप्लांट डोनेट करने वालों को 4 से 5 लाख रूपये देता था. वहीं दूसरी तरफ किडनी लेने वालों से 25 से 30 लाख रुपये लिए जाते थे. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ऑर्गन ट्रांसप्लांट केस में दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\