उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. लखनऊ के आशियाना कोतवाली इलाके में एक शख्स ने एक रेस्टोरेंट में चिली पनीर ऑर्डर किया. लेकिन होटल वाले ने चिली पनीर भेज दिया और शख्स ने गलती से खा लिया. खाना खाने के बाद जब शख्स की तबियत बिगड़ गई तो उसने होटल के खिलाफ आशियाना कोतवाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. मामले में पुलिस शिकायत दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुट गई है.
मामला कुछ इस तरह है. लखनऊ के आशियाना कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स ने स्विगी से चिली पनीर ऑर्डर किया था. लेकिन डिलीवरी चिली चिकन की हो गई. चिकन खाने से शख्स की तबीयत बिगड़ी तो उसने आशियाना थाने पहुंचकर ह�stly.com/photos/" title="फोटो गैलरी">फोटो गैलरी