UP: विंध्याचल कॉरिडोर ले रहा अपना स्वरूप, सीएम योगी बोल- नए प्रतिमान गढ़ रहा यूपी का इंफ्रास्ट्रक्चर
विंध्याचल कॉरिडोर का कार्य तेजी से चल रहा है. यह सीएम योगी का 'ड्रीम प्रोजेक्ट' बताया जा रहा है. 300 करोड़ रुपये से अधिक की इस परियोजना में भक्तों को अनेक सुविधाएं दी जाएंगी. सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा "मिर्जापुर में माँ विंध्यवासिनी कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास व रोप-वे का लोकार्पण हमारी इसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है."
मिर्जापुर, 4 मार्च: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगस्त में विंध्याचल कॉरिडोर (Vindhyachal Corridor) की आधारशिला रखी, जिसे राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का 'ड्रीम प्रोजेक्ट' है. 300 करोड़ रुपये से अधिक की इस परियोजना में भक्तों के लिए सुविधाओं को बढ़ाने के साथ-साथ आसपास की सड़कों को 50 फीट तक चौड़ा किया जा रहा है. पर्यटन विभाग द्वारा विंध्य कॉरिडोर में 1796 वर्गमीटर भूमि और खरीदने की तैयारी शुरू हो गई है. इस कार्य के लिए अट्ठारह सदस्यीय दल की तैनाती की गई है.
कॉरिडोर में मार्ग के चौड़ीकरण के पश्चात गंगा घाट से श्रद्धालु सीधे मंदिर के शिखर का दर्शन भी कर सकेंगे. विन्ध्य कॉरिडोर प्रोजेक्ट के अंतर्गत मंदिर परिसर, जलपान केंद्र, गेस्ट हाउस, यात्री सुविधा केंद्र, म्यूजियम, आध्यात्मिक पुस्तक केंद्र, पार्क, हेलीपोर्ट, पर्यटक स्थल व पार्किंग आदि बनना है.
कॉरिडोर को लेकर सीएम योगी ने कहा "राष्ट्र की आधारभूत संरचना के विकास और उसके नव निर्माण हेतु भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है. मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास व रोप-वे का लोकार्पण हमारी इसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है. प्रदेश का इंफ्रास्ट्रक्चर आज नए प्रतिमान गढ़ रहा है.'
विंध्याचल, एक शक्ति पीठ, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में तीर्थयात्रा का केंद्र है. यह शहर एक हिंदू तीर्थ स्थल है, जहां विंध्यवासिनी का मंदिर है. मार्कंडेय पुराण के अनुसार मां विंध्यवासिनी ने राक्षस महिषासुर को मारने के लिए अवतार लिया था. धार्मिक पर्यटन और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए गंगा में रो रो बोट (जहाज) सेवा के माध्यम से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को विंध्याचल कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)