Thane Hospital Deaths Case: ठाणे के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 18 मरीजों की मौत से हड़कंप, जांच के लिए पैनल गठित- Video

मुंबई से सटे ठाणे के कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में पिछले 24 घंटों में महिला समेत 18 मरीजों की मौत से हड़कंप मच गया है. नाराज परिजनों की मांग थी कि मामले की जांच की जाए. परिजनों की मांग के बाद एक कमिटी गठित की गई है.

Thane Chhatrapati Shivaji Maharaj Hospital Deaths Case: मुंबई से सटे ठाणे के कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में पिछले 24 घंटों में महिला समेत 18 मरीजों की मौत से हड़कंप मच गया है. नाराज परिजनों की मांग थी कि मामले की जांच की जाए. परिजनों की मांग के बाद प्रशासन हरकत आया है. मामले में जांच को लेकर एक कमिटी गठित की गई है. ठाणे के म्युनिसिपल कमिश्नर अभिजीत बांगर का ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 18 लोगों में जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें से कुछ पहले से ही क्रोनिक किडनी रोग, निमोनिया, केरोसिन विषाक्तता, सड़क दुर्घटना और अन्य कारणों सहित विभिन्न बीमारियों का इलाज करा रहे थे. कमिश्नर बांगर ने बताया कि मौत लो लेकर मुख्यमंत्री ने खुद उनसे बात की. साथ ही जिला मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारी से भी बात की. मौतों को लेकर पैनल गठित कर दी गई है. जो इस पूरे मामले की जांच करेगी.

बता दें कुछ दिन पहले इसी अस्पताल में एक ही दिन में 5 मरीजों की मौत की घटना हुई थी. उस वक्त विधायक जितेंद्र आव्हाड और अन्य दलों ने अस्पताल जाकर विरोध प्रदर्शन किया था.

Video:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\