NEET-UG Row: नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट का फिर काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार, NTA को नोटिस जारी

नीट पेपर लीक मामले में देशभर में भले ही बवाल मचा है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने नीट-यूजी 2024 काउंसलिंग पर एक बार फिर से अपने पिछले आदेश को दोहराते हुए रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

NEET-UG Row:  नीट पेपर लीक मामले में  देशभर में भले ही बवाल मचा है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने नीट-यूजी 2024 काउंसलिंग पर एक बार फिर से अपने पिछले आदेश को दोहराते हुए रोक लगाने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने इसी के साथ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नोटिस भी जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने नई याचिकाओं को लंबित याचिकाओं के साथ टैग करते हुए उन्हें 8 जुलाई को सुनवाई के लिए पोस्ट कर दिया. दरअसल नीट पेपर लीक मामले में विपक्ष के साथ ही छात्रों की मांग है कि नीट की परीक्षा को रद्द कर फिर से करवाई जाये. क्योंकि नीट के पेपर में धांधली हुई है. लेकिन NTA नीट की परीक्षा रद्द कर दुबारा से सभी छात्रों के लिए परीक्षा करने को राजी नहीं है.

वहीं एक दिन पहले गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूजीसी नेट प्रश्नपत्र लीक, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की संस्थागत विफलता है.. सरकार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में आमूलचूल बदलाव करने जा रही है> पेपर लीक की समस्या से जूझ रहे एनटीए को नया रूप दिया जाएगा. इसके लिए एक हाई लेवल कमेटी गठित की जा रही है.यह कमेटी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को बेहतर बनाने के लिए सरकार को अपनी सिफारिशें देगी.

काउंसलिंग पर रोक लगाने से SC का फिर इनकार:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\