मेक इन इंडिया की कामयाबी, अब भारत से दुनियाभर में जाएंगे खिलौने, टॉय उद्योग में चीन को भी छोड़ा पीछे
दुनिया की जानी-मानी खिलौना बनाने वाली कंपनियां चीन को छोड़कर भारत में अपना कारोबार बढ़ा रही हैं. इन कंपनियों के भारत आने से देश का खिलौना निर्यात 239% बढ़ गया है.
अच्छी खबर! दुनिया की जानी-मानी खिलौना बनाने वाली कंपनियां चीन को छोड़कर भारत में अपना कारोबार बढ़ा रही हैं. इन कंपनियों के भारत आने से देश का खिलौना निर्यात 239% बढ़ गया है. यानी भारत अब पहले से कहीं ज्यादा खिलौने दूसरे देशों को भेज रहा है. इतना ही नहीं, भारत ने खिलौनों के आयात में भी 52% की कमी कर ली है. पहले जो खिलौने बाहर से मंगवाए जाते थे, अब वो भारत में ही बनने लगे हैं.
यह भारत के लिए बहुत अच्छा संकेत है. इससे देश में दो फायदे हो रहे हैं:
रोजगार के नए अवसर (Opportunities): खिलौना बनाने वाली कंपनियां भारत में फैक्ट्रियां लगाएंगी तो ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.
भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा (Boost): भारत में खिलौने बनने से उन्हें दूसरे देशों को बेचा जा सकेगा. इससे भारत को ज़्यादा पैसा मिलेगा और अर्थव्यवस्था मज़बूत होगी.
इसके साथ ही, उम्मीद है कि भारत में बनने वाले खिलौनों की गुणवत्ता में भी सुधार होगा. अब बच्चों को ऐसे खिलौने मिलेंगे जो ना सिर्फ मज़ेदार होंगे बल्कि सुरक्षित भी होंगे.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)