स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स (SPG) के डायरेक्टर अरुण कुमार सिन्हा का बुधवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें लिवर में दिक्कत के चलते 4 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां बुधवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. वह 61 वर्ष के थे.

SPG देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालती है. अरुण कुमार सिन्हा 1988 के केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्हें एक साल का विस्तार दिया गया था. अरुण कुमार सिन्हा 2016 से SPG चीफ के पद पर तैनात थे.

1985 में स्थापित एसपीजी एक विशिष्ट बल है, जिसे विशेष रूप से देश के वर्तमान और पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिवार के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान करने का काम सौंपा गया है. इसका गठन 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद किया गया था.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)