Delhi Pollution: दिवाली से पहले धुआं-धुआं हुई दिल्ली, पराली से होने वाले प्रदूषण में कमी, फिर भी क्यों जहरीली हो हवा?

राष्ट्रीय राजधानी समेत दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में दिवाली से पहले ही हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है. शनिवार शाम दिल्ली के इलाकों में धुंआ छाया रहा.

दिल्लीवालों के लिए हर साल दिवाली के साथ ही प्रदूषण का खतरा बढ़ जाता है. लेकिन राष्ट्रीय राजधानी समेत दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में दिवाली से पहले ही हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है. शनिवार शाम दिल्ली के इलाकों में धुंआ छाया रहा.

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सांस के मरीजों को सतर्क रहने की चेतावनी दी जा रही है कि जरूरत होने पर ही घरों से बाहर निकलें. जहरीली हवा मरीजों के लिए घातक हो सकती है. दिल्ली में हवा की गुणवत्ता आज (शनिवार) सुबह भी खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. दिवाली आने में अभी एक दिन बाकी है और नोएडा में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर पहुंच चुकी है.

सवाल ये है कि अगर दिल्ली में पराली की वजह से होने वाले प्रदूषण में कमी आई है तो हवा में जहर कैसे भर रहा है. इसकी वजह है, हवा की सुस्त रफ्तार. मौसम विभाग का कहना है हवा की सुस्त रफ्तार की वजह से भी दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा का असर बना रहेगा.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\