Mumbai: अश्लीलता को लेकर Bigg Boss OTT 3 के खिलाफ शिकायत, शिवसेना विधायक मनीषा कायंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की- वीडियो

बिग बॉस शो ओटीटी 3 में अश्लीलता को लेकर शिवसेना विधायक मनीषा कायंदे सोमवार को मुंबई पुलिस मुख्यालय पहुंची, जहां पर उन्होंने पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर से मिलने के बाद शूटिंग के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की हैं.

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस शो ओटीटी 3 में अश्लीलता को लेकर शिंदे गुट की शिवसेना विधायक मनीषा कायंदे (Manisha Kayande) सोमवार को मुंबई पुलिस मुख्यालय पहुंची. जहां पर उन्होंने पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर (Vivek Phansalkar) से मुलाकात कर बिग बॉस में दिखाए जा रहे अश्लीलता को लेकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है. मुलाकात के बाद शिवसेना विधायक कायंदे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि "बिग बॉस 3 एक रियलिटी शो है. जिसकी शूटिंग चल रही है. जिसमें पूरी तरह से अश्लीलता दिखाई जा रही है. उन्होंने कहा कि इस शो में एक यूट्यूब इन्फ्लुएंसर भी हिस्सा ले रहा है. अब उसने अश्लीलता की सारी लिमिट्स पार कर दी हैं. ऐसे में हमने मुंबई पुलिस से मामले में कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

शिवसेना विधायक कायंदे ने कहा कि हमने इस मामले में पुलिस कमिश्नर को एक पत्र भी दिया है कि रियलिटी शो के नाम पर अश्लीलता का यह सार्वजनिक प्रदर्शन कहां तक ​​सही है. हम केंद्र में सूचना एवं प्रसारण मंत्री के पास भी जाएंगे और उनसे अनुरोध करेंगे कि वे संसद के इस मौजूदा सत्र में ओटीटी प्लेटफार्मों पर कानून लाएं. शिवसेना विधायक ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को शिकायत पत्र सौपने के साथ ही शो एक्टर्स के साथ ही CEO को गिरफ्तार करने की मांग की है.

बिग बॉस शो को लेकर मनीषा कायंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\