शिक्षा के क्षेत्र में खाली पदो पर होगी शिक्षकों की भर्ती, एक साल में 10 लाख से ज्यादा नियुक्तियों की तैयारी
केंद्रीय शिक्षा मंत्री अरविंद प्रधान ने कहा है कि केंद्र सरकार देश के विश्व विद्यालयों तथा अन्य विभागों में खाली पदों पर भर्ती की तैयारी में है, जिसके मुताबिक एक साल के भीतर 10 लाख से ज्यादा रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है.
शिक्षा (Education) के क्षेत्र में नौकरी (Job) तलाश रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय शिक्षा मंत्री अरविंद प्रधान (Arvind Pradhan) ने कहा है कि केंद्र सरकार (Central Government) देश के विश्व विद्यालयों तथा अन्य विभागों में खाली पदों पर भर्ती की तैयारी में है, जिसके मुताबिक एक साल के भीतर 10 लाख से ज्यादा रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल विद्यालयों और केंद्रीय विश्व विद्यालयों में प्रोफेसरों, एसोसिएट प्रोफेसरों, सहायक प्रोफेसरों के करीब दो हजार खाली पदों पर नियुक्तियां की गई हैं, जिसके बाद अब भी 30 फीसदी पदें खाली हैं, जिनमें भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं.
देखें वीडियो-
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)