Ram Mandir Garbhagriha: रामलला का गर्भगृह बनकर तैयार! ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने शेयर कीं राम मंदिर की नई तस्वीरें

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के गर्भगृह की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए चंपत राय ने कैप्शन में लिखा, ''प्रभु श्री रामलला का गर्भ गृह स्थान लगभग तैयार है. हाल ही में लाइटिंग-फिटिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है. आपके साथ कुछ छायाचित्र साझा कर रहा हूं.''

Ram Mandir Garbhagriha: श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे राम मंदिर (Ram Temple) के गर्भगृह की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए चंपत राय ने कैप्शन में लिखा, ''प्रभु श्री रामलला का गर्भ गृह स्थान लगभग तैयार है. हाल ही में लाइटिंग-फिटिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है. आपके साथ कुछ छायाचित्र साझा कर रहा हूं.'' बता दें कि अयोध्या में भगवान श्री राम का एक भव्य मंदिर बनाया जा रहा है और प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा. प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर देश के 4000 संत- महात्मा एवं समाज के 2500 प्रतिष्ठित महानुभाव उपस्थित रहेंगे. 22 जनवरी को भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन बाद श्रद्धालु अयोध्या में श्री राम मंदिर में दर्शन कर सकेंगे. यह भी पढ़ें- अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी, सामने आईं ये लेटेस्ट तस्वीरें

देखें तस्वीरें-

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\