Rahul Gandhi Defamation Case: राहुल गांधी की सजा पर मोदी सरकार पर भड़की प्रियंका, कहा- 'सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे', डरेंगे नहीं
'मोदी सरनेम' मामले में राहुल गांधी के खिलाफ सूरत कोर्ट द्वारा दो साल की सजा सुनाये जाने के बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल गांधी जी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे.
Rahul Gandhi Defamation Case: 'मोदी सरनेम' मामले में राहुल गांधी के खिलाफ सूरत कोर्ट द्वारा दो साल की सजा सुनाये जाने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं राहुल गांधी के खिलाफ सजा का ऐलान होने के बाद प्रियंका गांधी मोदी सरकार जमकर बरिसी है. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा, डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर @RahulGandhi जी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे. सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे. देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे. सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है.
प्रियंका से पहले राहुल गांधी ने खुद के खिलाफ सजा के ऐलान के बाद ट्वीट किया. राहुल गांधी ने लिखा, मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है. सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन, - महात्मा गांधी
प्रियंका गांधी का ट्वीट:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)