'Wed in India' Movement: "शादी हिंदुस्तान में करो, युवा शुरू करें 'वेड इन इंडिया' मूवमेंट'', देहरादून में बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "हमारे देश में यह माना जाता है कि जो शादी होती है ना, वो जोड़े ईश्वर बनाता है. मैं समझ नहीं पा रहा हूं, जोड़े जब ईश्वर बना रहा है तो जोड़ा अपनी जीवन की यात्रा उस ईश्वर के चरणों में आने की बजाय विदेश में जाकर क्यों करता है. मैं तो चाहता हूं कि मेरे देश के नौजवानों को 'मेक इन इंडिया' मूवमेंट की तरह ही 'वेड इन इंडिया' मूवमेंट भी शुरू होना चाहिए.''
'Wed in India' Movement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून (Dehradun) में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2023) के दौरान शुक्रवार को कहा, "हमारे देश में यह माना जाता है कि जो शादी होती है ना, वो जोड़े ईश्वर बनाता है. मैं समझ नहीं पा रहा हूं, जोड़े जब ईश्वर बना रहा है तो जोड़ा अपनी जीवन की यात्रा उस ईश्वर के चरणों में आने की बजाय विदेश में जाकर क्यों करता है. मैं तो चाहता हूं कि मेरे देश के नौजवानों को 'मेक इन इंडिया' मूवमेंट की तरह ही 'वेड इन इंडिया' मूवमेंट भी शुरू होना चाहिए. शादी हिंदुस्तान में करो (Shaadi Hindustan Me Karo).'' पीएम मोदी ने कहा कि मैं तो चाहूंगा आने वाले पांच साल में अपने परिवार की एक डेस्टिनेशन शादी उत्तराखंड में करिए. अगर एक साल में 5 हजार शादियां भी यहां होने लग जाएं तो एक नया इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हो जाएगा और दुनिया की शादियां यहां होने लग जाएंगी. यह भी पढ़ें- 'हम दिलचस्प समय में रहते हैं और AI इसे और भी दिलचस्प बना रहा है', पीएम मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर किया ये ट्वीट
देखें वीडियो-
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)