Waqf Amendment Bill: 'वक्फ बोर्डों पर माफियाओं का कब्जा', लोकसभा में बोले केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू (Watch Video)
केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का बचाव करते हुए कहा कि इस विधेयक से किसी भी धार्मिक संस्था की स्वतंत्रता में कोई हस्तक्षेप नहीं होगा.
Waqf Amendment Bill: केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का बचाव करते हुए कहा कि इस विधेयक से किसी भी धार्मिक संस्था की स्वतंत्रता में कोई हस्तक्षेप नहीं होगा. किसी के अधिकार छीनने की बात भूल जाइए, यह विधेयक उन लोगों को अधिकार देने के लिए लाया गया है जिन्हें कभी ये अधिकार नहीं मिले. आज लाया जा रहा यह विधेयक सच्चर समिति (जिसमें सुधार की बात कही गई थी) की रिपोर्ट पर आधारित है, जिसे कांग्रेस ने अपने शासनकाल के दौरान बनाया था. विपक्ष के लोग मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं. कल रात तक मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल मेरे पास आए. कई सांसदों ने मुझे बताया है कि माफियाओं ने वक्फ बोर्डों पर कब्जा कर लिया है. कुछ सांसदों ने कहा है कि वे व्यक्तिगत रूप से इस विधेयक का समर्थन करते हैं, लेकिन अपनी राजनीतिक पार्टियों के कारण ऐसा नहीं कह सकते. हमने इस विधेयक पर देश भर में बहुस्तरीय विचार-विमर्श किया है.
वक्फ बोर्डों पर माफियाओं का कब्जा है: किरेन रिजिजू
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)