Congress Press Conference: 'ये चुनाव संविधान को बचाने की लड़ाई थी', लोकसभा इलेक्शन के नतीजों को लेकर बोले राहुल गांधी- VIDEO

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव संविधान को बचाने की लड़ाई थी.

Congress Press Conference: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव संविधान को बचाने की लड़ाई थी. इस चुनाव में सबसे गरीब लोगों ने मोदी के खिलाफ वोट किया है. जब-जब पीएम मोदी के जीत की चर्चा होती है, अडानी-अंबानी के शेयर बढ़ जाते हैं और जैसे ही हार की चर्चा होती है शेयर धड़ाम हो जाते हैं. इसका मतलब है कि इनका उनसे पर्सनल रिलेशन है. मैं वायनाड और अमेठी दोनों सीटों के वोटर्स का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं. पार्टी से चर्चा के बाद तय करूंगा कि कौन सी सीट छोड़नी चाहिए. सरकार बनाने को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हम कल अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठक करेंगे. वहां ये सवाल उठाए जाएंगे और उनका जवाब दिया जाएगा. हम अपने गठबंधन सहयोगियों से पूछे बिना कोई बयान नहीं देंगे.

'ये चुनाव संविधान को बचाने की लड़ाई थी'

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\