AICC Meeting: '22 अगस्त को पूरे देश में होगा बड़ा आंदोलन होगा', हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार को घेरेगी कांग्रेस- VIDEO

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की आज एक अहम बैठक हुई. इसमें पार्टी के महासचिव, प्रभारी और पीसीसी अध्यक्ष शामिल हुए.

AICC Meeting: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की आज एक अहम बैठक हुई. इसमें पार्टी के महासचिव, प्रभारी और पीसीसी अध्यक्ष शामिल हुए. इसकी जानकारी देते हुए एआईसीसी महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमने आज देश में इस वक्त हो रहे सबसे बड़े घोटालों में से एक हिंडनबर्ग खुलासे, अडानी और SEBI से जुड़े घोटाले के बारे में चर्चा की. हमने सर्वसम्मति से दो चीजों की मांग करते हुए इस मुद्दे पर देशव्यापी आंदोलन करने का फैसला किया है. एक तो अडानी मेगा घोटाले पर जेपीसी जांच, जिसमें प्रधानमंत्री पूरी तरह से शामिल हैं और दूसरा वित्तीय बाजार विनियमन के साथ अब गंभीर समझौता किया गया है. 22 अगस्त को पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर का बड़ा आंदोलन होगा. हम SEBI अध्यक्ष को उस पद से हटाने की मांग करते हुए प्रत्येक राज्य की राजधानी में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय का घेराव करेंगे.

22 अगस्त को पूरे देश में होगा बड़ा आंदोलन होगा: केसी वेणुगोपाल

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\