Old Pension Scheme In Maharashtra: महाराष्ट्र में पुरानी पेंशन योजना की मांग को लेकर 17 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. इस हड़ताल में राज्य भर के सारे कर्मचारी संगठन शामिल हैं. वहीं'पुरानी पेंशन योजना' पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा "चर्चा से ही इस मुद्दे का समाधान हो सकता है, कल मुख्यमंत्री ने 3 सदस्यीय समिति को 3 महीने के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की घोषणा की. इससे हमें दीर्घकालीन समाधान मिलेगा."
बता दें कि कर्मचारियों ने नई पेंशन योजना को रद्द कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने समेत कई मांगें की हैं. सरकार ने पुरानी पेंशन योजना बंद कर उसकी जगह NPS पेंशन लागू की थी, और इस पेंशन योजना का शुरुआत से ही कर्मचारी संगठन विरोध कर रहे हैं.
सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी सरकार पर दबाव बना रहे हैं कि 2005 में बंद की गई पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू किया जाए.
चर्चा से ही इस मुद्दे का समाधान हो सकता है, कल मुख्यमंत्री ने 3 सदस्यीय समिति को 3 महीने के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की घोषणा की। इससे हमें दीर्घकालीन समाधान मिलेगा: 'पुरानी पेंशन योजना' पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस pic.twitter.com/w7fxm1v8i4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)