Parliament Session: राज्यसभा में हाथरस हादसे पर रखा गया मौन, दोपहर 12 बजे PM मोदी विपक्ष के आरोपों का देंगे जवाब- VIDEO
राज्यसभा में आज यूपी के हाथरस में भगदड़ के दौरान हुए जानमाल की हानि पर मौन रखा गया. राज्यसभा के सभापति एवं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में दोपहर करीब 12 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे.
Parliament Session: राज्यसभा में आज यूपी के हाथरस में भगदड़ के दौरान हुए जानमाल की हानि पर मौन रखा गया. राज्यसभा के सभापति एवं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं. अधिकारियों ने मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में दोपहर करीब 12 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे. इस दौरान वे विपक्ष की ओर से लगाए गए कई आरोपों का जवाब भी दे सकते हैं. इससे पहले बीते दिन उन्होंने लोकसभा में विपक्षी दल कांग्रेस को जमकर घेरा था.
राज्यसभा में हाथरस हादसे पर रखा गया मौन
राज्यसभा में दोपहर 12 बजे PM मोदी विपक्ष के आरोपों का देंगे जवाब
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)