पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने बनारस को 12000 करोड़ की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा- अब जे भी बनारस आई, त खुश हो के ही जाई...आज पूरी दुनिया में आपकी और काशी की वाहवाही हो रही है. मुझे पता है कि काशी के लोग सब संभाल लेंगे. आप लोगों ने काशी विश्वनाथ धाम और पूरे परिसर को भी इतना भव्य बना दिया है कि जो यहां आ रहा है, वो गदगद होकर जा रहा है. यह बाबा की कृपा है.

पीएम मोदी ने कहा- सावन के महीने की शुरुआत हो, बाबा विश्वनाथ और मां गंगा का आर्शीवाद हो और बनारस के लोगों का साथ हो, फिर तो जीवन एकदम धन्य हो जाता है.

प्रधानमंत्री ने कहा 'पिछले वर्ष काशी में 7 करोड़ से ज्यादा पर्यटक और श्रद्धालु आए थे। सिर्फ एक साल में काशी पर्यटकों की संख्या में 12 गुना वृद्धि हुई है। पर्यटक बढ़ने से इसका सीधा लाभ यहां के लोगों को हो रहा है."

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)