Mumbai INDIA Alliance Meeting: लोकसभा चुनाव में केंद्र की मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कल से दो दिवसीय बैठक होने जा रही है. जिस बैठक को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है.  इंडिया गठबंधन में शामिल के लिए नेता मुंबई पहुंचना शुरू कर दिए हैं. बैठक में शामिल होने के लिए ही पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी बुधवार शाम को मुंबई पहुंची. मुंबई पहुंचने पर जब मीडिया ने ममता बनर्जी से लोकसभा के बारे में सवाल किया तो उन्होए जवाब दिया कि लोकसभा के चुनाव में भी खेला होने वाला है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को हराने के लिए विपक्ष की पार्टियां एक साथ आई है. जिसका नाम रखा है इंडिया गठबंधन. इंडिया गठबंधन का पटना और बेंगलूरू के बाद मुंबई में तीसरी बड़ी बैठक होने जा रही है.  बेंगलुरु के बैठक में जहां 26 पार्टियों के नेता शामिल हुए थे. वहीं इस बैठक में दो राजनीतिक पार्टियां और शामिल हुई हैं. यानी इंडिया गठबंधन में शामिल कुल पार्टियों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है. हालंकि इंडिया गठबंधन के इस बैठक में बीएसपी शामिल नहीं हो रही है. इंडिया गठबंधन की बैठक के बारे में कहा जा रहा है कि इस बैठक में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर भी चर्चा होने वाली है.

Video:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)