Maharashtra: गवर्नर कोश्यारी ने "गुजराती-राजस्थानी" वाले बयान पर मांगी माफी, उनकी टिप्पणी पर सभी दलों ने की थी आलोचना
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सभी राजनीतिक दलों की आलोचना का सामना करने के बाद आज अपनी "गुजराती-राजस्थानी" टिप्पणी के लिए माफी मांगी.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (BS Koshyari) ने सभी राजनीतिक दलों की आलोचना का सामना करने के बाद आज अपनी "गुजराती-राजस्थानी" टिप्पणी के लिए माफी मांगी.
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एक पत्र के जरिए अपनी टिप्पणी पर खेद जताया है. पत्र में उन्होंने कहा "विगत 29 जुलाई को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मुंबई के विकास में कुछ समुदायों के योगदान की प्रशंसा करने में संभवतया मेरी ओर से कुछ चूक हो गई. महाराष्ट्र ही नहीं, समस्त भारत वर्ष में विकास का सभी का विशेष योगदान रहता है. विशेषकर संबंधित प्रदेश की उदारता व सबको साथ लेकर चलने की उज्ज्वल परम्परा से ही आज देश प्रगति की ओर बढ रहा है .
विगत लगभग तीन वर्षों में महाराष्ट्र की जनता का मुझे अपार प्रेम मिला है. मैने महाराष्ट्र और मराठी भाषा के सम्मान बढाने का पूरा प्रयास किया है. किन्तु उक्त भाषण में मुझसे अनायास कुछ भूल हो गई हो तो इस भूल को महाराष्ट्र जैसे महान प्रदेश की अवमानना के रूप में लेने की तो कल्पना भी नही की जा सकती. महाराष्ट्र के महान संतों की परम्परा में अपने इस विनम्र राज्य सेवक को क्षमा कर अपनी विशाल हृदयता का परिचय देंगे."
राज्यपाल कोश्यारी पिछले हफ्ते अपने भाषण को लेकर विवाद से घिर गए थे. भाषण में उन्होंने कहा था कि अगर गुजरातियों और राजस्थानियों को महाराष्ट्र से बाहर कर दिया जाता है, तो राज्य के पास कोई पैसा नहीं बचेगा.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)