Rahul Gandhi on PM Modi Wayanad Visit: प्रधानमंत्री तबाही की भयावहता को देखेंगे, तो इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देंगे; पीएम मोदी के वायनाड दौरे पर बोले राहुल गांधी
पीएम मोदी शनिवार, 10 अगस्त को वायनाड (केरल) दौरे पर रहेंगे. इसे लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा कि वायनाड में आकर इस भयानक त्रासदी का व्यक्तिगत रूप से जायजा लेने के लिए मोदी जी का धन्यवाद.
Rahul Gandhi on PM Modi Wayanad Visit: पीएम मोदी शनिवार, 10 अगस्त को वायनाड (केरल) दौरे पर रहेंगे. इसे लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा कि वायनाड में आकर इस भयानक त्रासदी का व्यक्तिगत रूप से जायजा लेने के लिए मोदी जी का धन्यवाद. यह एक अच्छा निर्णय है. मुझे पूरा विश्वास है कि एक बार जब प्रधानमंत्री जी तबाही की भयावहता को प्रत्यक्ष रूप से देखेंगे, तो वे इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देंगे. बता दें, पीएम मोदी कल सुबह करीब 11 बजे कन्नूर पहुंचेंगे. वहां से वे वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12:15 बजे भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में पहुंचेंगे, जहां बचाव बलों द्वारा उन्हें निकासी प्रयासों के बारे में जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: PM Modi Wayanad Visit: कल वायनाड जाएंगे पीएम मोदी, भूस्खलन प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा
पीएम मोदी के वायनाड दौरे पर क्या बोले राहुल गांधी?
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)