Congress President Election 2022: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पार्टी अध्यक्ष और CM एक साथ होने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा " मैं पहले ही स्पष्ट कर चुका हूं... अगर हालात मेरे नियंत्रण में होते तो मैं 40 साल विभिन्न पदों पर होता, लेकिन बिना किसी पद के भी शांतिपूर्ण माहौल के साथ काम करूंगा."

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर 30 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के चुनाव में न उतरने के बाद अब अध्यक्ष पद की रेस में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) का नाम सबसे आगे चल रहा है.

दोनों नेताओं ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से भी मुलाकात की थी. कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. 30 सितंबर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. एक से ज्यादा उम्मीदवार के होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और 19 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)