Presidential Election Result: द्रौपदी मुर्मू ने जीता राष्ट्रपति चुनाव, यशवंत सिन्हा को बड़े अंतर से हराया, आधिकारिक ऐलान बाकी

द्रौपदी मुर्मू के घर पर जश्न लगातार जारी है. इस बीच नेताओं का वहां आना-जाना भी लगा हुआ है. द्रौपदी मुर्मू को लेकर भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का बयान आया है. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि उनका कार्यकाल बहुत सफल होगा.

Draupadi Murmu Wins Presidential Election: द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. तीसरे राउंड की गिनती में ही उन्होंने राष्ट्रपति बनने के लिए जरूरी 50 फीसदी वोट पा लिये हैं. तीसरे राउंड के वोटों की गिनती की बात करें तो इसमें कुल वोट 1,333 थे. जिनकी वैल्यू 1,65,664 थी. इसमें से मुर्मू को 812 वोट मिले. वहीं यशवंत सिन्हा को 521 वोट मिले. Presidential Election Result 2022 Live Streaming: देश को आज मिलेंगे 15वें राष्ट्रपति, यहां देखें लाइव मतगणना. 

कुल तीनों राउंड की बात करें तो कुल वोट 3219 थे. इनकी वैल्यू 8,38,839 थी. इसमें से द्रौपदी मुर्मू को 2161 वोट (वैल्यू 5,77,777) मिले. वहीं यशवंत सिन्हा को 1058 वोट (वैल्यू 2,61,062) मिले.

द्रौपदी मुर्मू के घर पर जश्न लगातार जारी है. इस बीच नेताओं का वहां आना-जाना भी लगा हुआ है. द्रौपदी मुर्मू को लेकर भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का बयान आया है. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि उनका कार्यकाल बहुत सफल होगा.

राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू की जीत पक्की लग रही है. इस बीच बीजेपी सूत्रों ने कहा है कि उनका अनुमान था कि 523 सांसदों ने मुर्मू को वोट किया है. लेकिन मुर्मू को पहले चरण में 540 वोट मिले हैं. ऐसे में बीजेपी का दावा है कि विपक्ष के 17 सांसदों ने उनके फेवर में वोट किया. बता दें कि पहले राउंड में सांसदों (लोकसभा और राज्यसभा) के वोटों की गिनती हुई थी.

इस अनुमान में माना जा रहा है कि जिन 15 सांसदों का वोट अमान्य हुआ उसमें कोई भी NDA का नहीं था. लेकिन अगर NDA के वोट भी अमान्य हुए हैं तो यानी और विपक्षी सांसदों ने मुर्मू को वोट किया है.

बीजेपी ने जश्न की तैयारी पूरी कर ली है. 1 लाख 35 हजार ऐसे गांव हैं जहां जश्न मनाया जाएगा. यहां आदिवासी लोगों की संख्या ज्यादा है. दिल्ली में बीजेपी रोडशो भी निकालेगी. सांसदों को भी यह काम सौंपा गया है कि वे अपने क्षेत्रों में यह बात पहुंचाये कि मोदी सरकार ने आदिवासी चेहरे को सर्वोच्च पद पर पहुंचाया है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\