UP Assembly Session 2024: यूपी विधानसभा में आज सीएम योगी और सपा नेता शिवपाल यादव के बीच वार-पलटवार का दौर देखने को मिला. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद को बधाई देते हुए सीएम योगी ने कहा कि सबसे पहले आपके चयन के लिए मैं आपको बधाई देता हूं. वो अलग विषय है कि आपने चचा को गच्चा दे ही दिया, चाचा बेचारे हमेशा ऐसे ही मात खाते हैं. उनकी नियति ही ऐसी है, क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है. इस बयान पर पलटवार करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि हमें गच्चा नहीं मिला है, पांडे जी बहुत सीनियर हैं. 3 वर्ष आपके संपर्क में रहे, तो गच्चा तो आपने भी दिया. जब आपने गच्चा दिया तो उत्तर प्रदेश बहुत पीछे चला गया. अब 2027 में सपा फिर से आगे आएगी और अभी जो आपके डिप्टी चीफ मिनिस्टर हैं, वो आपको गच्चा देंगे.

आपने चाचा को गच्चा दिया: सीएम योगी

डिप्टी सीएम भी गच्चा देंगे: शिवपाल यादव

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)