राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बुधवार को दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के संपर्क में हैं और अगर स्थिति की मांग होती है तो वह फिर से पार्टी के साथ गठजोड़ कर सकते हैं. प्रशांत किशोर ने बताया कि नीतीश कुमार ने JDU सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के जरिए भाजपा के साथ बातचीत की एक लाइन खुली रखी है.
प्रशांत किशोर ने कहा, 'जो लोग यह सोच रहे हैं कि नीतीश कुमार सक्रिय रूप से भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय गठबंधन बना रहे हैं, उन्हें यह जानकर आश्चर्य होगा कि उन्होंने भाजपा के साथ एक लाइन खुली रखी है. वह अपनी पार्टी के सांसद और राज्यसभा उपाध्यक्ष हरिवंश के माध्यम से भाजपा के संपर्क में हैं.'
उन्होंने कहा कि हरिवंश को इसी वजह से अपने राज्यसभा पद से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया है. भले ही JDU ने भाजपा से नाता तोड़ लिया हो. उन्होंने कहा, 'लोगों को यह ध्यान में रखना चाहिए कि जब भी ऐसी परिस्थितियां आती हैं, तो वह भाजपा में वापस जा सकते हैं और भाजपा के साथ काम कर सकते हैं.'
"भारतीय जनता पार्टी के साथ फिर से जुड़ सकते हैं नितीश कुमार"
प्रशांत किशोर ने किया बड़ा दावा pic.twitter.com/BaPOl0SVq1
— News24 (@news24tvchannel) October 21, 2022
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर द0%A5%81%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%B0%2C+%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%A4+%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%8B%E0%A4%B0+%E0%A4%A8%E0%A5%87+%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE+%E0%A4%AC%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%BE+%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%B5%E0%A4%BE https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fsocially%2Findia%2Fpolitics%2Fcm-nitish-kumar-can-rejoin-bjp-prashant-kishor-made-a-big-claim-1554981.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">