Madhya Pradesh-Chhattisgarh Oath Ceremony: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में आज मुख्यमंत्री पद का शपथ समारोह होने जा रहा है. विष्णुदेव साय जहां छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. वहीं मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. दोनों शपथ ग्रहण में पीएम मोदी, अमित शाह समेत बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल होने वाले है. दोनों राज्यों में होने वाले शपथ ग्रहण में मध्य प्रदेश में 11.30 बजे भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में कार्यक्रम रखा गया है. वहीं छत्तीसगढ़ में दोपहर बाद शाम को चार बजे शपथ ग्रहण रखा गया है. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन जहां विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे, वहीं मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मोहन यादव को राजभवन में शपथ दिलाएंगे.
मध्य प्रदेश में सीएम के साथ ही दो डिप्टी सीएम की घोषणा हुई है. जिसमें जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला का नाम है. दोनों नेता आज मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ शपथ लेंगे वाले हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री साय के साथ दो डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव के नाम की घोषणा हुई है. ये दोनों ना भी आज सीएम के साथ शपथ लेने वाले हैं.
शपथ ग्रहण से पहले दोनों नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. सरकार गठन एक लिए राज्यपाल की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद दोनों राज्यों के सीएम आज शपथ लेने जा रहा है.
Tweet:
New Madhya Pradesh, Chhattisgarh CMs to take oath today
Read @ANI Story | https://t.co/7M9ADryHJd#MadhyaPradeshCM #ChhattisgarhCM #oath pic.twitter.com/J75nOW54P3
— ANI Digital (@ani_digital) December 13, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)