हिमाचल प्रदेश में CM जयराम को हटाकर अनुराग ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है भाजपा: मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा भाजपा हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर को हटाकर अनुराग ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है. भाजपा को उनकी नाकामी याद आ गई है और उन्हें पता चल गया है कि CM जयराम ने जनता लिए कुछ नहीं किया है.
नई दिल्ली, 7 अप्रैल: पंजाब (Punjab) में मिली चुनावी जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी (AAP) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लिए योजनाएं तैयार करना शुरू कर दिया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने गुरुवार को कहा कि भाजपा हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर को हटाकर अनुराग ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है. भाजपा को उनकी नाकामी याद आ गई है और उन्हें पता चल गया है कि CM जयराम ने जनता लिए कुछ नहीं किया है."
उन्होंने कहा कि केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेन्स की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर BJP हिमाचल में अपने नाकाम CM को हटाकर 4 महीने के लिए अनुराग ठाकुर को CM बनाना चाहती है, लेकिन भाजपा चाहे जो हथकंडे अपना ले अब हिमाचल की जनता ने केजरीवाल जी की ईमानदार राजनीति को एक मौका देने के लिए मन बना चुकी है."
पिछले महीने आप पार्टी ने संगठन का विस्तार करने और हिमाचल में चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए आठ सदस्यीय टीम नियुक्त की थी. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को चुनाव प्रभारी बनाया गया है. 'आप' की पंजाब में हुई जीत के बाद से वे कई बार राज्य का दौरा कर चुके हैं. वहीं दुर्गेश पाठक को प्रदेश प्रभारी, रत्नेश गुप्ता को डिप्टी बनाया गया है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)