UP Government Formation: उत्तर प्रदेश में सरकार के गठन की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. लोक भवन में शाम 4 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, महासचिव बीएल संतोष और भाजपा उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की मीटिंग चल रही है. ANI ने अपने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है.

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ करीब शाम 5 बजे राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को 273 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंप कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

बीजेपी ने यूपी में लगातार दूसरी बार प्रचंड जीत हासिल की है. बीजेपी ने सहयोगी दलों के साथ मिलकर 273 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी ने इस बार अपना दल और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन किया था. अपना दल ने 12 और निषाद पार्टी ने 6 पर जीत हासिल की है. वहीं, सपा गठबंधन को इस बार 125 सीटें मिली हैं. कांग्रेस 2 और बसपा सिर्फ 1 सीट पर जीती है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)