पिछले कुछ दिनों से मराठा आरक्षण के लिए एक बार फिर अंतरवाली सराटी गांव में अनशन के लिए बैठें मनोज जरांगे ने उपमुख्यमंत्री फडणवीस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ' वे मुझे सलाइन में जहर देकर मारने की कोशिश कर रहें है. कुछ दिन पहले जरांगे पर कीर्तनकार अजय बारसकर ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की थी और जरांगे पर आरोप लगाए थे. जिसपर अब जरांगे ने आरोप लगाया है कि कीर्तनकार अजय बारसकर फडणवीस की टीम के हैं और वो मराठा आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रहें है. जरांगे ने फडणवीस पर ये भी गंभीर आरोप लगाया है कि फडणवीस उनके एनकाउंटर करने के बारे में विचार कर रहें हैं. वे अंतरवाली सराटी गांव में मराठा समाज की बैठक में  बोल रहें थे. हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने मराठों को  स्वतंत्र श्रेणी के माध्यम से 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है, लेकिन जरांगे ओबीसी आरक्षण पर अड़े हैं. उन्होंने ये भी कहा कि उम्मीद के मुताबिक़ आरक्षण नहीं देने के पीछे भी फडणवीस ही हैं.

देखें -

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)